दुस्साहस: 12 किमी पीछा कर बदमाशों ने लूटा टाटा सफारी

पुलिस के तमाम दावों और कदमों के बाद भी अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है यह आप इसी से समझ सकते है कि 12 किमी तक पीछा कर नयागांव राजेंद्र द्वार एवं दरियापुर बेला रेल पहिया कारखाना के बीच डुमरी बुजुर्ग ढाला के करीब इनोवा कार में सवार चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर हल्दिया से भेल्दी जा रहे लगनपुरा गांव निवासी मंटू शर्मा से उनकी टाटा सफारी कार सहित तीन मोबाइल, पैनकार्ड, एटीएम, क्रेडिट कार्ड और गेटपास लूट ले गये।

Adv

पुुलिस को दिये शिकायती आवेदन में पीड़ित मंटू शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात वे हल्दिया से अपने गांव भेल्दी जा रहे थे। उनके अलावा तीन अन्य लोग भी उनकी गाड़ी में सवार थे। जब वे जेपी सेतु पार कर रहे थे तभी इनोवा में सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे, तथा नयागांव पहुंचने पर जब वे राजेंद्र द्वार से दरियापुर की ओर मुड़े तो रास्ते में सुनसान जगह देख बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी घेर ली और पिस्टल का भय दिखाकर चारों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और लूटपाट को अंजाम दिया।

Adv

वहीं घटना की शिकायत के बाद नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि पुलिस नयागांव से लेकर जेपी सेतु तक विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

error: Content is protected !!
Shares