HAPPY BIRTHDAY RAVI SHASTRI : रविशंकर जयद्रिधा शास्त्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर रहे हैं. वे साल 2014 से भारतीय क्रिकेट टीम के एक्टिंग डायरेक्टर भी हैं. रवि शास्त्री 1981 से 1992 के दौरान टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे. रवि शास्त्री ने एक बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में वे ऑलराउंडर के रूप में टीम में कमाल करते रहे.
Adv :
रवि शास्त्री के जन्म की बात करें तो रवि शास्त्री का जन्म मुंबई (बॉम्बे) में हुआ . वहीं के डॉन बास्को हाई स्कूल,माटुंगा से उन्होप्न्ने अपनी पढाई की. उन्होंने जिस कॉलेज से अध्ययन किआ, वहां से कई अच्छे क्रिकेटर निकले. आरए पोद्दार कॉलेज के आखिरी साल में रवि शास्त्री बॉम्बे से रणजी के लिए चुने गए, तब उनकी उम्र 17 वर्ष और 292 दिन थी. वे मुंबई के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे.
Adv :
टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत के 8 महीनों के भीतर ही शास्त्री बल्लेबाजी के 10वें स्थान से ओपनिंग बल्लेबाज बन गए.उन्होंने बाद में टीवी पर कमेंटेटर के रूप में शुरुआत की. 2003 में में वे एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कम्पनी शोडिफ वर्ल्डवाइड में हिस्सेदार बने.
- सामूहिक विवाह की सभी तैयारिया हुई पूरी शादी के बंधन में बंधेंगे सभी जोड़े - 24 June 2022
- प्रियंका गाँधी ने अपने बेटी मिराया के 20वें जन्मदिन पर दी बधाई, तस्वीरें हुई वायरल - 24 June 2022
- गर्मियों में दूर रहें इस बीमारी से - 24 June 2022