गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अरवल में अफसरशाही का अशिष्ट रुप देखने को मिला। जिसके गवाह अरवल के डीएम जे प्रियदर्शनी समेत अनेक अधिकारी बने। हुआ यूं कि अरवल एसपी मो. कासिम ने जूनियर से न सिर्फ जूते पहने बल्कि फीते भी बंधवाए।
Adv
समाहरणालय में सुबह जब डीएम के साथ एसपी तिरंगे की सलामी देने पहुंचे तो महात्मा गांधी की प्रतिमा तक जाने को एसपी ने जूते खोले जिसे पहनते वक्त जूता पैर में अटक गया। वहीं दो सिपाही आए और जूता पहनाने लगे। लेकिन बिना मना किए एसपी साहब जूते पैर में डलवाए और फीते भी बंधवाए।
Adv
वही इस मामले पर विवाद होने के बाद अपनी सफाई में एसपी साहब ने कहा कि मैंने वर्दी का अपमान नहीं किया। मैं सेरेमोनियल ड्रेस में था, कमर पर तलवार भी लटका था जिस वजह से झुकने में परेशानी हो रही थी तो जवान जूता पहनाने में मदद करने आ गए।
Latest posts by Chhapra Post (see all)
- फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, बारिश के साथ होगा ओलावृष्टि - 25 March 2023
- भोजन में शामिल करें मोटा अनाज: एक्सपर्ट - 25 March 2023
- चैती छठ: शहर में शुरु हुई घाटों की सफाई - 25 March 2023