विवाद: अरवल एसपी ने सिपाही से बंधवाए जूते के फीते

गणतंत्र दिवस समारोह  के दौरान अरवल में अफसरशाही का अशिष्ट रुप देखने को मिला। जिसके गवाह अरवल के डीएम जे प्रियदर्शनी समेत अनेक अधिकारी बने। हुआ यूं कि अरवल एसपी मो. कासिम ने जूनियर से न सिर्फ जूते पहने बल्कि फीते भी बंधवाए।

Adv

समाहरणालय में सुबह जब डीएम के साथ एसपी तिरंगे की सलामी देने पहुंचे तो महात्मा गांधी की प्रतिमा तक जाने को एसपी ने जूते खोले जिसे पहनते वक्त जूता पैर में अटक गया। वहीं दो सिपाही आए और जूता पहनाने लगे। लेकिन बिना मना किए एसपी साहब जूते पैर में डलवाए और फीते भी बंधवाए।

Adv

वही इस मामले पर विवाद होने के बाद अपनी सफाई में एसपी साहब ने कहा कि मैंने वर्दी का अपमान नहीं किया। मैं सेरेमोनियल ड्रेस में था, कमर पर तलवार भी लटका था जिस वजह से झुकने में परेशानी हो रही थी तो जवान जूता पहनाने में मदद करने आ गए।

error: Content is protected !!
Shares