बेटियां अब सीमा पर निभा रही है कर्तव्य: सीग्रीवाल

रसूलपुर के मां भारती सेंट्रल स्कूल में आयोजित संस्कार महोत्सव में पहुंचे स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि अब बेटियां अबला नही रही, बल्कि पीएम मोदी ने बेटियों को सबला बना दिया है। जिसका नतीजा यह है कि आज बेटियां घर से लेकर देश की सीमा तक अपना कर्तव्य निभा रही है।

Adv

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता अभियान योजना आज पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

error: Content is protected !!
Shares