जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष सत्र (2020-23) की परीक्षा के पहले दिन ही जगदम कालेज केंद्र पर नकल करने के आरोप में पांच परीक्षाथियों को निष्कासित किया गया।
Adv
बता दे कि जगदम कालेज में जिस हाल से परीक्षाथियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है। उस हाल के वीक्षक को कुलपति ने तलब किया है।
कुलपति ने कहा कि एक ही हाल में पांच परीक्षाथियों के निष्कासन का मतलब है कि वहां वीक्षण कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा था।
Adv
निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ प्रोफेसर हरिशचंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिशचंद्र, परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह मौजूद थे।
Latest posts by Chhapra Post (see all)
- बेटियां अब सीमा पर निभा रही है कर्तव्य: सीग्रीवाल - 28 January 2023
- दुस्साहस: 12 किमी पीछा कर बदमाशों ने लूटा टाटा सफारी - 28 January 2023
- आलोचक कौन है ये जानना जरुरी: प्रधानमंत्री - 28 January 2023