सौगात: विभिन्न विभागों में स्वीकृत हुए 321 पद

बिहार सरकार ने शुक्रवार को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों के लिए 321 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

Adv

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने बताया कि अलग-अलग विभागों के लिए 321 पद स्वीकृत किए गए है। जिसमें सबसे अधिक 204 पद मुंगेर जिला यानिकी कालेज के लिए सृजित किए गए है।

Adv

साथ ही वित्त विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक के 71 पद, कर्पूरीग्राम में थाना के सृजन के साथ उसके संचालन के लिए 25 पद, राज्यपाल सचिवालय में डाटा आपरेटर के दो पद तथा पीआरडी में लिपिक के 18 पद स्वीकृत किये गये है।

error: Content is protected !!
Shares