वाराणसी से कोलकाता के बीच छह लेन के ग्रीन फील्ड हाइवे के बिहार में पड़ने वाले 22 किमी हिस्से के निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे आर्थिरिटी आफ इंडिया ने शुक्रवार को निविदा जारी कर दी।
Adv
एनएचएआइ ने इस प्रोजेक्ट के 54 किमी हिस्से की निविदा की है, जिसमें 22 किमी का हिस्सा बिहार में है। इस प्रोजेक्ट से जीटी रोड पर वाहनों का जो बोझ है, यह हल्का होगा।
Adv
विदित हो कि इलाहाबाद और वाराणसी होते हुए कोलकाता जाने को ले जीटी रोड ही प्रमुख मार्ग है।
Latest posts by Chhapra Post (see all)
- बेटियां अब सीमा पर निभा रही है कर्तव्य: सीग्रीवाल - 28 January 2023
- दुस्साहस: 12 किमी पीछा कर बदमाशों ने लूटा टाटा सफारी - 28 January 2023
- आलोचक कौन है ये जानना जरुरी: प्रधानमंत्री - 28 January 2023