नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा के दौरान छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज आरोपो से डिगे बिना दुनिया में चमक बिखेर रहा है। पूरी दुनिया आज उसकी तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।
Adv
प्रधानमंत्री ने कहा कि आलोचना करने वाले अगर शुभचिंतक है तो उनकी सुननी चाहिए, लेकिन जो शुभचिंतक नहीं है, उनका ध्येय केवल पथ से भटकाना होता है। साथ ही माता-पिता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बच्चों की भलाई के लिए टोका-टोकी के चक्कर से बाहर निकलिए।
Adv
प्रधानमंत्री के दिये मंत्र
टेक्नोलाजी का उपयोग करना है, उसका गुलाम नहीं बनना है।
सप्ताह में एक दिन तकनीक से दूरी रखें।
अलग-अलग भाषाएं सीखने की कोशिश करें।
परीक्षा के दौरान किसी दबाव में न आएं।
अपनी क्षमता पहचाने और उसके मुताबिक काम करें।
माता-पिता अपने सामाजिक स्टेटस में बच्चों को न बांधें।
- फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, बारिश के साथ होगा ओलावृष्टि - 25 March 2023
- भोजन में शामिल करें मोटा अनाज: एक्सपर्ट - 25 March 2023
- चैती छठ: शहर में शुरु हुई घाटों की सफाई - 25 March 2023