TRAVELLING UPDATE : गर्मियों की छुट्टियों में अगर कहीं घूमने जाने को प्लान कर रहे टॉप आज हम आपको बताएंगे देश के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशंस के बारे में जहां आप अपनी छुट्टियाँ परिवार के साथ आनंपुर्वक बिता सकेंगे.
आइए जानते हैं :
गंगटोक :
सिक्किम की राज्शानी गंगटोक बहुत ही मनमोहक शहर है. पहाड़ियों की ढलान पर दोनों ओर आकर्षक इमारतें दिखाई देती हैं. गंगटोक से आप दुनियां के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंघा का नज़ारा भी देख सकेंगे. यह एक सुन्दर शहर है जहां ज़रुरत की हर आधुनिक चीज़ आसानी से उपलब्ध हो जाती है.
Adv :
मुन्नार :
केरल में स्थित मुन्नार बहुत ही खूबसूरत और मनोरम हिल स्टेशन है. यह भारत के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में गिना जाता है . यहां आप कार्मेलगिरी हाथी पार्क में हाथियों को देख सकते हैं और माउंटेन बाइकिंग और ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं. गर्मियों के छुट्टी के लिए मुन्नार भी एक अच्चा हिल स्टेशन है.
Adv :
ऊटी :
ऊटी भारत के दक्षिणी भाग में अपने प्राकृतिक दृश्य और चाय के बागानों के कारण दुनियांभर में मशहूर है. लोग अक्सर यहां गर्मियों के छुट्टियों में आना पसंद करते हैं. वैसे ऊटी 2-3 दिन में आप पूरा घूम सकते है.
- बेटियां अब सीमा पर निभा रही है कर्तव्य: सीग्रीवाल - 28 January 2023
- दुस्साहस: 12 किमी पीछा कर बदमाशों ने लूटा टाटा सफारी - 28 January 2023
- आलोचक कौन है ये जानना जरुरी: प्रधानमंत्री - 28 January 2023