Sanskrit Announcement at Varanasi Airport : संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है. हमारे धर्मग्रन्थ भी ज़्यादातर संस्कृत में लिखे गए हैं लेकिन बोलचाल में संस्कृत का प्रयोग कम ही होता है.इसी बीच भारतीय विमानतल प्राधिकरण ने वाराणसी एयरपोर्ट पर हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत में भी अनाउंसमेंट की शुरुआत की है.
Adv :
दरअसल, अब अगर आप काशी यानी की वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुचेंगे, तो यहां हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत में भी अनाउंसमेंट होते हुए सुन सकेंगे. यहां कोविड सम्बन्धी सावधानियों और प्रोटोकॉल का ऐलान हिंदी और अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में भी किया जा रहा है.
Adv :
अब #भाविप्रा वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड मानदंडों की घोषणा की जा रही है|
हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर
आते ही महसूस हो जाएगा कि वे काशी – संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं|@AAI_Official @aaiRedNR pic.twitter.com/E0RcD3LfSS— VARANASI AIRPORT (@AAIVNSAIRPORT) June 17, 2022
वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- “हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर आते ही महसूस हो जाएगा की वे काशी-संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं.”
- सामूहिक विवाह की सभी तैयारिया हुई पूरी शादी के बंधन में बंधेंगे सभी जोड़े - 24 June 2022
- प्रियंका गाँधी ने अपने बेटी मिराया के 20वें जन्मदिन पर दी बधाई, तस्वीरें हुई वायरल - 24 June 2022
- गर्मियों में दूर रहें इस बीमारी से - 24 June 2022