HAPPY BIRTHDAY MIRAYA : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया आज 20 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर प्रियंका गांधी ने एक खास फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखकर अपनी बेटी मिराया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्ट में प्रियंका गांधी ने मिराया की एक लेटेस्ट और दूसरी बचपन की तस्वीर को भी कोलाज किया है.
Adv :
प्रियंका गाँधी ने इस कैप्शन में लिखा है – “मेरा बदमाश, कोई बकवास नहीं,कोई बहाना नहीं, मनमौजी बच्चा…. आज 20 की हो गई… लेकिन मेरे लिए , हमेशा मेरा छोटा बच्चा.” बता दें की प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपनी बेटी मिराया के जन्मदिन पर इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें मिराया के लिए बर्थडे विश और कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Adv :
आपको बता दें की प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के दो बच्चे है. बेटी मिराया हैं जबकि बेटे का नाम रेहान है जो 21 साल का है. दोनों बच्चे माता-पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों ही लाइम लाइट से काफी दूर रहते हैं.
- भारत ही नहीं ये देश भी 15 अगस्त को ही मनाते है स्वतंत्रता दिवस - 13 August 2022
- हर घर तिरंगा: जानें तिरंगा फहराने के नियम और गाइडलाइंस - 13 August 2022
- अब भी बेहोश है राजू श्रीवास्तव,स्वास्थ्य में नहीं है सुधार - 13 August 2022