नहीं रहीं सैकड़ों सफल छात्रों की सेवानिवृत अध्यापिका , शुभचिंतकों में शोक की लहर

इधर शहर में कोरोना ने अपना तांडव दिखाया है , लोग डरे हुए हैं और इसी बीच कल देर शाम शहर की एक ख्यातिप्राप्त अध्यापिका शांति सिन्हा का देहांत हो गया , वे कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं . शहर की जानी मानी शैक्षणिक संस्था NCC कंप्यूटर सेंटर के निदेशक और लायंस क्लब के सक्रीय सदस्य अभिजीत सिन्हा व प्रतिष्ठित टेलिकॉम कंपनी में कार्यरत अभिनेश सिन्हा  की वो माँ थीं . वो ब्रजकिशोर स्कूल की सेवा निवृत अध्यापिका भी थी, वो अपने पीछे दो पुत्रों के साथ एक पुत्री व चार पोते पोतियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.

उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु का कारण कोरोना बिल्कुल भी नहीं है , लम्बे समय से बीमार रहने के कारण उनका देहांत हो गया.  उनके परिवार और परिजनों में शोक की लहर हैं . सभी ने उनके परिवार के प्रति सम्वेदना जताते हुए उन्हें ढाढस बंधाया है .

error: Content is protected !!
Shares