बॉलीवुड : साल 2022 में कई फिल्में आई लेकिन कुछ खास नहीं कर सकीं और अब इसी उम्मीद इस हफ्ते की बड़ी रिलीज़ फिल्म ‘भूल भुलैया’ से की जा रही है.यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है और बॉक्स ऑफिस पर दो अंकों में शुरुआत कर सकती है.
Adv :
ऐसा माना जा रहा है की ये फिल्म एक बड़ी हित फिल्म होगी. एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा छू रही है. टिकट बिक्री के मामले में हर जगह फिल्म अच्छा कर रही है. भूल भुलैया 2 गंगुबाई काठियावाड़ी से ज़्यादा कलेक्शन कर सकती है.
Adv :
वहीं फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अनीस बज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी , तब्बू और राजपाल यादव भी हैं.
वहीं बॉलीवुड की इस साल की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्में हैं :
Adv :
बच्चन पाण्डे – 13.25 करोड़
गंगूबाई काठियावाड़ी – 10.50 करोड़
हिरोपंती – 2-7 करोड़
जर्सी – 4 करोड़
द कश्मीर फाइल्स – 3.55 करोड़
- बेटियां अब सीमा पर निभा रही है कर्तव्य: सीग्रीवाल - 28 January 2023
- दुस्साहस: 12 किमी पीछा कर बदमाशों ने लूटा टाटा सफारी - 28 January 2023
- आलोचक कौन है ये जानना जरुरी: प्रधानमंत्री - 28 January 2023