BOLLYWOOD : बॉलीवुड के एक्टर और पॉलिटिशियन सनी देओल आज कल बहुत ज़्यादा चर्चा में हैं. वे फ़िलहाल मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘जोसेफ’ की हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन फ़िलहाल उनकी चर्चा उनके घर में आए नए मेहमान को लेकर खूब हो रही हैं. और वह नया मेहमान है सनी देओल की नई गाड़ी जिसका स्वागत उन्होंने बड़े ही प्यार से किया है.
Adv :
दरअसल, सनी देओल ने हाल ही में व्हाइट कलर की एक खूबसूरत लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है. आपको बता दें की लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 1 करोड़ रूपए से ज़्यादा है. सोशल मिडिया पर सनी देओल के इस लैविश गाड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मेंसनी देओल के लैंड रोवर डिफेंडर का क्लासी लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में ‘लॉन्ग ड्राइव पे चल’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा है.
Adv :
बता दें की सनी देओल की इस नई लैविश गाड़ी का लेटेस्ट वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इन्स्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “सनी देओल की ब्रांड न्यू कार.” कमेंट बॉक्स पर कई फैंस गाड़ी के लिए सनी देओल को बधाई दे रहे हैं.
- सामूहिक विवाह की सभी तैयारिया हुई पूरी शादी के बंधन में बंधेंगे सभी जोड़े - 24 June 2022
- प्रियंका गाँधी ने अपने बेटी मिराया के 20वें जन्मदिन पर दी बधाई, तस्वीरें हुई वायरल - 24 June 2022
- गर्मियों में दूर रहें इस बीमारी से - 24 June 2022