आज का इतिहास : आज के दिन यानी 17 मई को पूरी दुनियां विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के रूप में मना रही है. दूरसंचार दिवस को साल 2005 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व सूचना समाज दिवस के रूप में घोषित किया. साल 2005 के बाद से हर साल 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा था. विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार 1969 में मनाया गया था.
Adv :
विश्व दूरसंचार दिवस साल 2022 का थीम है “Digital Technologies for older persons and Healthy Ageing” यानि “वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ्य उम्र बढ़ने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी” है. आज दूरसंचार क्रांति की वजह से भारत भी दुनियां के उन गिने-चुने देशों में शामिल है जहां टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ने आर्थिक रूप से देश को समृद्ध बनाने का काम किया है. इसे और आगे बढ़ने का काम भी जारी है.
Adv :
दूरसंचार दिवस की सबसे बड़ी सफलता की बात करें तो वह है टेलीफ़ोन का आविष्कार होना. साथ ही 60 के दशक में इंटरनेट की शुरुआत होना. कोरोना काल में क्योंकि इसके माध्यम से ही लोगों ने अपने रोजगार को जारी रखा. इसके जरिए लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए.
- प्रियंका गाँधी ने अपने बेटी मिराया के 20वें जन्मदिन पर दी बधाई, तस्वीरें हुई वायरल - 24 June 2022
- गर्मियों में दूर रहें इस बीमारी से - 24 June 2022
- अकरम ने कहा मैंने उस तरह के गेंदबाज को लम्बे समय बाद देखा…. - 24 June 2022